गाजीपुर – मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत सुजनीपुर गांव निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं पूर्व ग्राम प्रधान पारसनाथ सिंह का बुधवार को वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। श्री सिंह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उपचाराधीन थे।
पारसनाथ सिंह का संपूर्ण जीवन राष्ट्र, समाज और गांव की सेवा को समर्पित रहा। वे कई बार ग्राम प्रधान चुने गए और अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी, सादगी और जनसेवा के लिए जाने गए। आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनके योगदान को क्षेत्रवासी हमेशा स्मरण करते रहेंगे।
उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सुजनीपुर लाया जा रहा है, जहां पुलिस बल द्वारा उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगी। राष्ट्रध्वज से सम्मानित कर उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।














