Saturday, December 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttarakhandदेहरादून में 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस-2025 का शुभारंभ

देहरादून में 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस-2025 का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले— सरकार और जनता के बीच सेतु है जनसंपर्क

देहरादून। होटल एमरॉल्ड ग्रैंड में आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस-2025 का आज भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉलों पर जाकर कारीगरों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।

तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा, मीडिया एवं जनसंपर्क की भूमिका, नवीन तकनीक, GST, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर क्राइम, मिसइन्फॉर्मेशन तथा अंतरराष्ट्रीय जनसंपर्क जैसे समसामयिक विषयों पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। सम्मेलन में रूस से आए प्रतिनिधियों की सहभागिता इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान कर रही है। कार्यक्रम का समापन 15 दिसंबर को होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने देशभर से आए जनसंपर्क विशेषज्ञों, प्रतिनिधियों और युवा प्रतिभाओं का स्वागत करते हुए कहा कि “पीआर विजन फॉर 2047” विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में अत्यंत प्रासंगिक पहल है।

सरकार और जनता के बीच विश्वास का सेतु है जनसंपर्क

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के डिजिटल युग में पब्लिक रिलेशन केवल सूचना प्रसारण तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का एक प्रभावी और जिम्मेदार माध्यम बन चुका है। सूचना की अधिकता के साथ-साथ गलत सूचना की चुनौती भी बढ़ी है, ऐसे में सही, समयबद्ध और विश्वसनीय संवाद स्थापित करना जनसंपर्क की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन, सुशासन, धार्मिक एवं पर्यटन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में भविष्य की पीआर प्रणाली को तेज, तकनीक-सक्षम और जनभावनाओं के प्रति संवेदनशील बनाना होगा, ताकि सरकार और जनता के बीच आदेश नहीं, बल्कि सहभागिता और विश्वास का संबंध विकसित हो सके।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि संकट के समय पब्लिक रिलेशन एक सक्षम कमांड सेंटर की भूमिका निभाने के साथ-साथ देश के लिए सकारात्मक नैरेटिव गढ़ने में भी अहम योगदान देगा। देवभूमि उत्तराखंड से निकला यह विजन विकसित भारत-2047 के लक्ष्य को सशक्त बनाएगा।

उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक प्रगति

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार वर्ष 2024-25 में लगभग 3.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने जा रहा है। प्रति व्यक्ति आय में उल्लेखनीय वृद्धि, बजट में अभूतपूर्व विस्तार तथा बेरोजगारी दर में ऐतिहासिक कमी दर्ज की गई है।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक, देहरादून चैप्टर अध्यक्ष रवि बिजारनिया, रूसी प्रतिनिधि माइकल मस्लोव, दाव्यदेंको यूलिया, अन्ना तलानीना सहित देशभर से आए जनसंपर्क अधिकारी एवं कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button