मरदह थाना क्षेत्र में रविवार शाम मचा हड़कंप
गाज़ीपुर – गोरखपुर–वाराणसी फोरलेन हाईवे पर शनिवार शाम मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव के सामने दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम छह लोग घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए परिजन मऊ ले गए हैं। दोनों घटनाओं के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा।
पहला हादसा: पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर
पहला हादसा शाम करीब सात बजे विद्युत सब स्टेशन के पास हुआ। गाजीपुर जिले के पहाड़पुर गांव निवासी पिकअप चालक देवेंद्र यादव (25) चार मजदूरों के साथ मऊ से हरा बांस बेचकर लौट रहे थे। इसी दौरान गलत साइड से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई। हादसे में चालक देवेंद्र यादव सहित बाढू बनवासी (50), अजय बनवासी (30), प्रदुम्न बनवासी (21) और अनिल बनवासी (26) घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात बहाल कराया।
दूसरा हादसा: बाइक की टक्कर से युवक गंभीर
इसी दौरान बिरनो थाना क्षेत्र के पड़ाव पर फोटो स्टूडियो संचालक लल्लन यादव (40) दुर्घटनास्थल पर जानकारी लेने रुके थे। लौटते समय एक अन्य बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, बाद में परिजन मऊ ले गए।
पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और घायलों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।














