Friday, December 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalसिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं नर्सिंग–पैरामेडिकल संस्थान द्वारा एड्स जागरूकता रैली

सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं नर्सिंग–पैरामेडिकल संस्थान द्वारा एड्स जागरूकता रैली

गाज़ीपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को सिंह लाइफ केयर अस्पताल एवं संबद्ध सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षा संस्थान द्वारा एड्स जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ संस्था की निदेशक डा० अनुपमा सिंह ने अस्पताल परिसर से झंडी दिखाकर किया।यह रैली जमानिया तिराहा, रौजा तिराहा, आलमपट्टी चौराहा और बक्सूपुर चौराहे से होते हुए पुनः अस्पताल परिसर पहुँचकर संपन्न हुई। रैली में छात्रों, शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने एड्स से बचाव और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रभावी नारे लगाए। छात्रों ने पोस्टर, स्लोगन और संदेश पटल के माध्यम से आम नागरिकों को एड्स के लक्षण, कारण, बचाव और जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी। रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली गलत धारणाओं और एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था।रैली में अस्पताल नेतृत्व, सभी शिक्षक, गैर–शिक्षण कर्मचारी, प्रशासनिक सहयोगी, अन्य शिक्षण संस्थानों और अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। रैली को व्यवस्थित, सुरक्षित और यातायात बाधा रहित रूप से संपन्न कराने में गाज़ीपुर पुलिस तथा यातायात व्यवस्था संभालने वाली टीमों का अहम योगदान रहा। सुरक्षा कर्मियों ने शुरू से अंत तक रैली के साथ चलकर यातायात संचालन को सुचारू रखा और रैली को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने में सहयोग किया।रैली के समापन के बाद आयोजित जनसंवाद सत्र में संस्था के निदेशक ने बताया कि एड्स से सुरक्षा का सबसे प्रभावी माध्यम सही जानकारी, सतर्क जीवनशैली और नियमित स्वास्थ्य जांच है। उन्होंने युवाओं और आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक रहें, अपनी जांच समय पर कराएँ और समाज में भी जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। संस्था ने कार्यक्रम की सफलता पर पुलिस, यातायात सहयोगी कर्मियों और मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button