गाज़ीपुर – थाना जमानियाँ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान में बड़ी सफलता हासिल की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक और उ0नि0 बृजेश्वर यादव पुलिस टीम के साथ ग्राम डिग्री इलायचीपुर रेलवे स्टेशन के पास गश्त पर मौजूद थे, तभी ग्राम खिजिरपुर अलीनगर की तरफ से पैदल तेज गति से 05 संदिग्ध व्यक्ति जमानियाँ रेलवे स्टेशन की ओर जाते दिखे। पुलिस द्वारा पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया, जिसके बाद अभियुक्त अरबाज अली को गिरफ्तार करते समय उसने पुलिस पर .32 बोर पिस्टल से फायर कर भागने का प्रयास किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिससे अरबाज अली के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और वह घायल हो गया। उसके पास से 01 अदद .32 बोर पिस्टल, 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं, शमसेर अली के कब्जे से 01 अवैध .315 बोर देशी तमंचा एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अन्य अभियुक्त – मेराज, सरफराज और दिलसाद तथा दिलसाद पुत्र सरफुद्दीन को मौके से गिरफ्तार किया गया।घायल अभियुक्त को तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास गंभीर धाराओं में पंजीकृत पाया गया, जिसमें बीएनएस और पूर्व में 302/34 (हत्या) जैसे संगीन मामले शामिल हैं। मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी जमानियाँ और चौकी प्रभारी देवरिया सहित उनकी संयुक्त पुलिस टीमें शामिल रहीं। पुलिस की इस मुस्तैद कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।














