देश में ड्रग तस्करी के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों एजेंसियों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस के तहत एक विशाल ट्रांस-नेशनल मेथामफेटामाइन कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए 328 किलोग्राम हाई-क्वालिटी मेथामफेटामाइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹262 करोड़ बताई जा रही है। कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बड़ी सफलता पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर NCB और दिल्ली पुलिस की टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि सरकार ‘टॉप-टू-बॉटम’ और ‘बॉटम-टू-टॉप’ दोनों अप्रोच अपनाते हुए ड्रग कार्टेल का तेजी से सफाया कर रही है। शाह ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा-मुक्त भारत अभियान की दिशा में विभिन्न एजेंसियों के तालमेल का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
छतरपुर स्थित घर से चल रहा था ड्रग रैकेट
NCB की OPS ब्रांच और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 20 नवंबर 2025 को छतरपुर में स्थित एक घर पर छापा मारा। यह ऑपरेशन पूरी तरह इंटेलिजेंस-आधारित था और सिंथेटिक ड्रग्स के बड़े नेटवर्क को निशाना बनाया गया था। छापे के दौरान 328 किलो मेथामफेटामाइन जब्त की गई—जो दिल्ली में इस ड्रग की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक है।
इस ऑपरेशन के जरिए एक ऐसे नेटवर्क का खुलासा हुआ जो कई कूरियर, सेफ-हाउस और लेयर्ड हैंडलर्स का उपयोग कर ड्रग्स की देश और विदेश में सप्लाई करता था। दिल्ली को इस इंटरनेशनल कार्टेल के लिए एक प्रमुख वितरण केंद्र की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था।
Our govt is shattering drug cartels at unprecedented pace.
Fiercely pursuing the top-to-bottom and bottom-to-top approach to the investigation of drugs, a breakthrough was achieved by seizing 328 kg of methamphetamine worth ₹262 crore in New Delhi and arresting two. The…
— Amit Shah (@AmitShah) November 23, 2025
गैंग का सरगना विदेश में, पहले भी है वांछित
गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में नागालैंड की एक महिला शामिल है, जिसके घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए। उसे नागालैंड पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। इस कार्टेल का मुख्य सरगना विदेश में बैठकर संचालन कर रहा है। वह बीते वर्ष NCB द्वारा दिल्ली में पकड़ी गई 82.5 किलोग्राम हाई-ग्रेड कोकीन की बड़ी खेप के मामले में भी वांछित है।
इंटरनेशनल एजेंसियों के सहयोग से उसे भारत लाने की कोशिशें जारी हैं।
NCB ने आम जनता से मांगी मदद
NCB ने कहा कि ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस सिंथेटिक ड्रग नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की एजेंसी की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एजेंसी ने लोगों से अपील की है कि ड्रग तस्करी के खिलाफ लड़ाई में वे भी सहभागी बनें। कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों की बिक्री या तस्करी से जुड़ी जानकारी नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन – 1933 पर गुमनाम रूप से साझा कर सकता है।














