गाज़ीपुर। उप कृषि निदेशक ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अभी तक नहीं बनी है, वे 15 नवम्बर से पहले नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर अपनी रजिस्ट्री पूर्ण करा लें। इसके लिए ग्राम प्रधानों को संबंधित किसानों की सूची और आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध करा दिए गए हैं।बैठक में सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक और अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे कर्मचारियों की प्रगति का अनुश्रवण करें और लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। वर्तमान में जिले के 4.76 लाख सम्मान निधि लाभार्थियों में से केवल 2.47 लाख किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री बनवाई है।मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर रजिस्ट्री करा लें, अन्यथा भारत सरकार द्वारा उनकी अगली सम्मान निधि की किस्त रोक दी जा सकती है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने सम्मान निधि के नए पंजीकरण हेतु फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है।














