Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalकिसान रजिस्ट्री अभियान में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह

किसान रजिस्ट्री अभियान में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह

गाजीपुर। सदर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हुसैनपुर में लेखपाल श्रीमती विनीता यादव के नेतृत्व में 6 नवंबर से 9 नवंबर तक चलने वाले फॉर्मर शिविर की शुरुआत की गई। इस शिविर में ग्राम सभा जंजीरपुर और हुसैनपुर के किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री कराई गई। इस दौरान किसानों को किसान रजिस्ट्री के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।लेखपाल विनीता यादव ने बताया कि किसान रजिस्ट्री कृषि क्षेत्र में डिजिटल बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे किसानों को बार-बार केवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं होगी और उनकी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस रजिस्ट्री में भाग लेकर अपने कृषि कार्यों को आधुनिक और सरल बनाएं।इस अवसर पर सीएससी संचालक परवेज खान ने किसानों का पंजीकरण किया और बताया कि किसान रजिस्ट्री से बैंक से ऋण या लोन प्राप्त करने में सुविधा होगी तथा किसानों को एक डिजिटल पहचान पत्र यानी ‘गोल्ड कार्ड’ भी मिलेगा।कृषि विभाग के कर्मचारी प्रदीप भारती ने कहा कि किसान रजिस्ट्री से किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की आगामी किस्त का लाभ भी मिलेगा। कार्यक्रम में दोनों ग्राम सभाओं के किसान और सम्मानित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button