कानपुर, 6 नवंबर — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चल रहे जनता दर्शन के दौरान गुरुवार को हर किसी का ध्यान खींचने वाली एक प्यारी घटना सामने आई। हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के ऑटो चालक अमित गुप्ता अपनी सात साल की बेटी कीर्ति के साथ डीएम से मिलने जनता दर्शन में पहुंच गए — वजह सुनकर वहां मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठे।
परिवार के मुताबिक कीर्ति कक्षा-2 में पढ़ती है और अक्सर पापा के मोबाइल पर फेसबुक देखती रहती है। जब उसने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की तस्वीर देखी तो उत्साह में उन्हें ‘बाबा’ कहकर पुकारने लगी और कई बार उनसे मिलने की जिद की। यही जिद आज — कीर्ति के जन्मदिन (6 नवंबर) — पर परिवार उसे डीएम से मिलवाने जनता दर्शन लेकर आया। मौके पर परिवार ने डीएम को उनकी एक फोटो भेंट भी की।
डीएम ने बच्ची को केक व गिफ्ट दिया
परिवार की ये मासूम पहल देखकर डीएम भी भावुक हो उठे। उन्होंने कीर्ति को जन्मदिन की बधाई दी, केक काटने के लिए कहा और एक गिफ्ट हैंपर उपहार में दिया। डीएम ने कीर्ति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे तस्वीर भी खिंचवाई। कीर्ति ने बताया कि वह आगे चलकर डीएम या डॉक्टर बनना चाहती है।
परिजन और अन्य उपस्थित लोग घटना से खुश दिखे। मिलने के बाद कीर्ति अपने परिवार के साथ आगे जन्मदिन की खुशियाँ मनाने घर चली गई।
यह घटना जनता दर्शन की सादगी और प्रशासन-जनसंपर्क की गर्मजोशी का खूबसूरत उदाहरण बनकर रही — एक छोटे बच्चे की खुशी ने वहाँ एक ताजा, मानवीय पल गढ़ दिया।














