गाज़ीपुर – जंगीपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव तथा जिला उपाध्यक्ष एवं जंगीपुर प्रभारी मुन्नीलाल राजभर उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि संगठन के सभी कार्यकर्ता “SIR” अभियान में पूरी निष्ठा से लगें और हर घर, हर परिवार का फॉर्म भरकर जमा कराएं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही 2027 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सकेगा। डॉ. यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की रीढ़ हैं, यदि वे मन लगाकर काम करें तो 2027 समाजवादियों का वर्ष होगा।
वहीं, जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल राजभर ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की वर्तमान सरकार दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ नीतियां चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को गुमराह करने के सिवाय कुछ नहीं कर रही—कभी KYC, कभी GST और कभी नोटबंदी जैसे कदमों से लोगों को परेशान किया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी “SIR” अभियान में सक्रिय होकर अपने वोटों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस तानाशाही सरकार को सत्ता से बाहर करें।कार्यक्रम के अंत में भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए सुजीत यादव और उनकी पत्नी पुनीता सिंह का विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।बैठक में जिला महासचिव कन्हैया लाल विश्वकर्मा, महिला जिला अध्यक्ष विभा पाल, सुभाष यादव गुड्डू, राजेंद्र यादव पप्पू, गोपाल यादव, लालू सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव जितेन्द्र चौहान ने किया।














