दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के अंतिम दिन दरभंगा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो ने ऐतिहासिक उत्साह का माहौल बना दिया। लोहिया चौक से मछली चौक तक चले इस भव्य रोड शो में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। सड़कों के दोनों ओर और इमारतों की छतों पर खड़े हजारों लोगों ने “योगी योगी”, “जय श्री राम”, “भारत माता की जय”, “माता जानकी की जय” और “हर हर महादेव” के गगनभेदी नारे लगाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत में लोगों ने फूल बरसाए, कई स्थानों पर आतिशबाजी और फुलझड़ियों से वातावरण को उत्सवमय बना दिया। सड़क किनारे और बालकनियों से महिलाएं व बच्चे योगी को देखने के लिए आतुर दिखाई दिए। लोगों में “बुलडोजर बाबा जिंदाबाद” और “हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद” के नारे लगातार गूंजते रहे।
कमल निशान और झंडे थामे एनडीए समर्थक जनसैलाब मुख्यमंत्री योगी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता रहा। भीड़ “एनडीए गठबंधन जिंदाबाद” और “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” के जयघोष से वातावरण को जोश और उत्साह से भर रही थी।
सुशासन और विकास के लिए एनडीए पर भरोसा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “बिहार में सुशासन की सुदृढ़ नींव पर एक समृद्ध और विकसित बिहार का निर्माण एनडीए ही कर सकता है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार को स्थिरता और विकास की दिशा दी है।
सुशासन की सुदृढ़ नींव पर एक समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण हेतु फिर से NDA की सरकार आवश्यक है।
यह भव्य रोड शो भाजपा-एनडीए के प्रति दरभंगा वासियों के अटूट विश्वास एवं अथाह समर्थन का प्रतीक है।
इस उत्साह और स्नेह के लिए दरभंगा वासियों का हार्दिक आभार! pic.twitter.com/15Ns4wm0hG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 4, 2025
योगी ने दरभंगा सीट से एनडीए प्रत्याशी संजय जी के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा — “संजय जी को फिर से अपना आशीर्वाद दें ताकि बिहार में विकास और सुशासन की यह यात्रा निर्बाध रूप से जारी रहे।”
अंत में योगी आदित्यनाथ ने मंच से “सीयावर रामचंद्र की जय”, “मां जानकी की जय” और “जय श्री राम” के नारों के साथ जनसमूह में जोश भर दिया। पूरा मिथिला धाम भक्तिभाव, राष्ट्रभावना और चुनावी उत्साह से गूंज उठा।














