गाजीपुर। थाना गहमर पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरी की घटना में शामिल एक बाल अपचारी को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के एक लाख पचास हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय व उपनिरीक्षक पन्नेलाल यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान करहिया मोड़ के पास एक संदिग्ध बालक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह सतरामगंज बाजार, सेवराई निवासी वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता की दुकान से 2-3 नवम्बर 2025 की रात हुई चोरी में शामिल था।बालक की तलाशी में पुलिस को चोरी का 1.5 लाख रुपये बरामद हुआ। पुलिस ने बालक को अभिरक्षा में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला मु0अ0सं0 234/2025 धारा 305(a), 331(4), 317(2) बीएनएस थाना गहमर के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराध पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत की गई है।














