गाज़ीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद वर्ष 2025-26 के लिए कार्यशाला एवं बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विपणन शाखा से धान खरीद केंद्रों की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। बताया गया कि जनपद में कुल 153 धान क्रय केंद्र अनुमोदित किए गए हैं, जिनकी जियो टैगिंग एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग पूरी हो चुकी है। इसी प्रकार, 53 मिलों में से 52 मिलों का ऑनलाइन सत्यापन भी पूर्ण हो गया है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी केंद्र प्रभारी प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे के बीच ई-पॉप मशीन से उपस्थिति दर्ज करें और किसानों के लिए संपर्क रजिस्टर तथा टोकन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गीला या गंदा धान आने पर किसानों को साफ-सुखाने का अवसर दिया जाए और अस्वीकृति की स्थिति में पूरा विवरण ऑनलाइन दर्ज किया जाए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी किसान को अनावश्यक रूप से वापस न किया जाए और सभी से शालीन व्यवहार रखा जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम (वि./रा.) दिनेश कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पांडेय सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।














