नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली के भारत मण्डपम में उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (ESTIC) सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे और सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। इस आयोजन के दौरान केंद्र सरकार अनुसंधान एवं विकास इको-सिस्टम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ₹1 लाख करोड़ के डेवलपमेंट और इन्नोवेशन (RDI) स्कीम फंड की घोषणा कर रही है। यह पहल खासकर निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाकर देश में स्थायी R&D पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने का लक्ष्य रखती है।
सम्मेलन की रूपरेखा और प्रतिभागी
ESTIC 2025 का आयोजन 3 से 5 नवंबर 2025 तक होगा। इसमें शिक्षा जगत, अनुसंधान संस्थान, उद्योग और नीति निर्माताओं के साथ-साथ 3,000 से अधिक प्रतिभागी, नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, नवप्रवर्तक और नीति-विशेषज्ञ शामिल होंगे। सम्मेलन शोध एवं नवाचार के व्यापक आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने वाला मंच साबित होगा।
चर्चा के प्रमुख विषय (11 क्षेत्र)
सम्मेलन में निम्न 11 प्रमुख विषयगत क्षेत्रों पर गहन चर्चा और प्रदर्शन होंगे:
1.उन्नत सामग्री और मैन्युफैक्चरिंग
2.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
3.बायो-मैन्युफैक्चरिंग
4.नीली अर्थव्यवस्था (Blue Economy)
5.डिजिटल कम्युनिकेशन
6.इलेक्ट्रॉनिक्स व सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग
7.उभरती कृषि-प्रौद्योगिकियाँ
8.ऊर्जा, पर्यावरण और जलवायु
9.स्वास्थ्य व मेडिकल टेक्नोलॉजीज़
10.क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी
11.अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियाँ
Emerging Science, Technology & Innovation Conclave – #ESTIC2025.
A defining platform to shape the future of a #ViksitBharat, uniting #innovators, #researchers, and #changemakers to explore frontiers of knowledge and discovery.
Let’s ignite #ideas, inspire #innovation, and… pic.twitter.com/2U4w4kc9N1
— Narottam Sahoo (@narottamsahoo) November 1, 2025
क्या होगा — कार्यक्रम संरचना
ESTIC 2025 में शीर्ष वैज्ञानिकों की मुख्य वार्ताएँ, बहु-विषयक पैनल चर्चाएँ, टेक्नोलॉजी प्रस्तुतियाँ और स्टार्टअप व संस्थानों के प्रौद्योगिकी प्रदर्शन (tech demos) शामिल हैं। ये सत्र शोधकर्ताओं, उद्योग प्रतिनिधियों और युवा नवप्रवर्तकों के बीच सहयोग, फंडिंग-पार्टनरशिप और व्यावसायिककरण के अवसरों को उत्पन्न करने का काम करेंगे।
सरकार की बड़ी मंशा
सरकार की यह पहल उन प्रयासों का हिस्सा है जिनका उद्देश्य भारत को आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में वैश्विक प्रतिस्पर्धा के क़रीब लाना है। RDI स्कीम के साथ-साथ विभिन्न तकनीकी, AI और विज्ञान-उन्मुख कार्यक्रमों के जरिए युवाओं के नवाचार को बढ़ावा मिलने से भारतीय प्रतिभा वैश्विक मंच पर और अधिक उजागर होगी।
ESTIC 2025 — भारत के विज्ञान-प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को एक नया वेग और दिशा देने का प्रयास; विशेषज्ञों, उद्योग और नीति-निर्माताओं के बीच जीवंत सहयोग की जगह।














