Monday, October 27, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalछठ के सायं अर्घ्य पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नाव से...

छठ के सायं अर्घ्य पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नाव से किया घाटों का निरीक्षण

गाजीपुर। छठ महापर्व के सायं अर्घ्य के पावन अवसर पर रविवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व अन्य अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। अधिकारी दल ने सिकंदरपुर घाट से चीतनाथ घाट, गोलाघाट, कलेक्टर घाट होते हुए अब्दुल हमीद सेतु मार्ग से गाजीपुर घाट तक नाव द्वारा भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और प्रशासनिक तैयारियों को परखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराया जाए। जिलाधिकारी स्वयं सूर्यास्त तक नाव से विभिन्न घाटों का भ्रमण करते रहे और श्रद्धालुओं से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, उपजिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी सदर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की सतर्कता से पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button