Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedगाजीपुर में अवैध पटाखा की दुकानों पर होगी कार्यवाही - एसपी

गाजीपुर में अवैध पटाखा की दुकानों पर होगी कार्यवाही – एसपी

गाजीपुर। आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज और छठ पूजा के मद्देनज़र जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मिलकर त्योहारों के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की।जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली और सफाई की समुचित व्यवस्था करें। साथ ही जर्जर तारों और खंभों की मरम्मत प्राथमिकता से कराएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों और क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि पटाखों की दुकानें केवल चिन्हित स्थलों पर ही लगाई जाएं और अवैध पटाखा भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाए।डीएम ने छठ पूजा को लेकर घाटों पर विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए, जिनमें बैरिकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर, नाव, चेंजिंग रूम और खोया-पाया केंद्र शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने बताया कि पूरे जनपद में पुलिस व्यवस्था मजबूत रहेगी और सभी प्रमुख स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से पीस कमेटी के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत मौजूद रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button