गाजीपुर नगर। आगामी दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए विद्युत विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। त्योहार के दौरान भीड़भाड़ और भारी विद्युत खपत को ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी कर रहे हैं। इसी क्रम में विद्युत वितरण खंड गाजीपुर नगर के अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह ने सोमवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंडालों के चारों ओर लगाए गए विद्युत पोल, तारों और अस्थायी कनेक्शन की गहन जांच की। उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर तार खुले हुए हैं और ओवरलोडिंग की आशंका बनी हुई है। इस पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पूजा समितियों को स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है।अधिशासी अभियंता ने समितियों को यह भी निर्देश दिया कि पंडालों में विद्युत उपकरणों का प्रयोग नियमों के अनुरूप किया जाए और अस्थायी कनेक्शन विभाग की अनुमति से ही लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि विभाग ने त्योहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। ये टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रख रही हैं। जहां भी समस्या सामने आ रही है, वहां तुरंत मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।विद्युत विभाग ने आम जनता और श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी गड़बड़ी की जानकारी तुरंत विभागीय नियंत्रण कक्ष को दें। अधिकारियों का कहना है कि विभाग की पूरी कोशिश है कि दुर्गा पूजा का पर्व सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो।