गाजीपुर: भड़सर प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार दोपहर आयोजित अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी की बैठक में आगामी रामलीला आयोजन को लेकर पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के दौरान गहमागहमी के बीच अरविंद पटेल को सर्वसम्मति से कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।अन्य पदों पर भी चयन सर्वसम्मति से हुआ, जिसमें रामप्रवेश सिंह उपाध्यक्ष, अभय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, अच्छे सिंह महामंत्री, सुनील पटेल मंत्री और संतोष खरवार सूचना मंत्री बनाए गए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान एवं संरक्षक विनोद गुप्ता ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान केशव सिंह, राधेश्याम सिंह, सुरेंद्र खरवार, तेजबहादुर सिंह, श्यामसुंदर राजभर, विनोद सिंह,चंदन सिंह, वीरेंद्र सिंह,पप्पू गुप्ता,प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दया प्रकाश सिंह और सुरेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।सभी ने रामलीला के भव्य आयोजन की शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।