Sunday, August 17, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, मंत्री ओमप्रकाश राजभर...

गाजीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने किया ध्वजारोहण

गाजीपुर,  – जनपद गाजीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर ने पीरनगर स्थित ऑडिटोरियम परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों से माहौल गूंज उठा।मंत्री राजभर ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और विकास कार्यों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और योजनाओं के स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने विभाग द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना की।सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया, जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और लूर्दस कॉन्वेंट की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और खिलाड़ियों को मंत्री द्वारा अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में मंत्री ने महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा दो परिवारों को रोशन करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हैं।राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, विधायक बेदीराम, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।जिलाधिकारी ने “हर घर तिरंगा” अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में आयोजित अभियान के तहत जनपद में लगभग 10 लाख तिरंगे फहराए गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने सभी अतिथियों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, आगंतुकों और छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक, सुभासपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राजभर, प्रशासनिक अधिकारीगण, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, प्रबुद्धजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button