मुंबई/पंजाब: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘कैफे कैप्स’ पर एक बार फिर अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई है। इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है। पिछले एक महीने के भीतर यह इस कैफे पर दूसरी बार हमला हुआ है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
फायरिंग के तुरंत बाद एक धमकी भरा ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें लॉरेंस गैंग से जुड़े हैरी बॉक्सर नामक गैंगस्टर ने सीधे तौर पर कपिल शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को निशाने पर लिया है। ऑडियो में चेतावनी दी गई है कि “जो सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा।”
सलमान खान को उद्घाटन पर बुलाना बना वजह?
जानकारी के अनुसार, कपिल शर्मा ने अपने नेटफ्लिक्स शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो – सीजन 2” के उद्घाटन कार्यक्रम में सलमान खान को गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया था। गैंग का आरोप है कि इसी वजह से कपिल शर्मा को निशाना बनाया गया। ऑडियो में कहा गया है:
“सलमान को बुलाया इसलिए गोलियां चलीं। अगली बार चेतावनी नहीं देंगे, सीधे गोली मारेंगे।”
मुंबई फिल्म इंडस्ट्री को दी सामूहिक धमकी
धमकी में न सिर्फ कपिल शर्मा बल्कि पूरे फिल्म उद्योग को निशाने पर लिया गया है। ऑडियो में कहा गया:
“मुंबई के सभी कलाकारों, निर्देशकों और निर्माताओं को वार्निंग है। जो सलमान के साथ काम करेगा, वो खुद अपनी मौत का जिम्मेदार होगा। हम किसी को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वह छोटा कलाकार हो या बड़ा डायरेक्टर।”
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की पुरानी दुश्मनी
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच दुश्मनी का इतिहास पुराना है। वर्ष 1998 के काला हिरण शिकार मामले के बाद से ही लॉरेंस गैंग सलमान खान को निशाने पर लेता रहा है। इससे पहले भी अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग हो चुकी है, जिसके चलते उनकी सुरक्षा को Z+ स्तर तक बढ़ा दिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी, कैफे पर 6 राउंड फायरिंग
इस बार कैफे कैप्स पर करीब 6 राउंड फायरिंग की गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हमले के बाद स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या गैंग वाकई सलमान और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को सुनियोजित तरीके से निशाना बना रहा है।