Friday, August 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeEducationनोएडा के संत किशोरी शरण विद्या मंदिर की प्रिंसिपल प्रेरणा राय को...

नोएडा के संत किशोरी शरण विद्या मंदिर की प्रिंसिपल प्रेरणा राय को मिला “प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2025” अवॉर्ड

नोएडा के संत किशोरी शरण विद्या मंदिर की प्रिंसिपल “प्रेरणा राय” को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2025” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 6-7 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के “त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स” में आयोजित नेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025 में प्रदान किया गया।

इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन प्लस नाइन वन मीडिया द्वारा किया गया, जिसमें IBM टाइटल पार्टनर, टेकवेन प्रेजेंटिंग पार्टनर और रीडफर्स्ट को-प्रेजेंटिंग पार्टनर रहे। कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. किरण बेदी (सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी व पूर्व उपराज्यपाल, पुडुचेरी) ने किया।

कार्यक्रम में देशभर के शिक्षा जगत के कई बड़े नाम शामिल हुए, जिनमें प्रो. टी. जी. सिथाराम (चेयरमैन, AICTE), प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे (चेयरमैन, NETF व NBA), डॉ. प्रिया रंजन त्रिवेदी (प्रेसिडेंट, CIU), डॉ. पंकज मित्तल (सेक्रेटरी जनरल, AIU) और डॉ. बिस्वजीत साहा (डायरेक्टर – ट्रेनिंग व स्किल एजुकेशन, CBSE) शामिल थे।

7 अगस्त को आयोजित विशेष सत्र में डॉ. जोसेफ इमैनुएल (मुख्य कार्यकारी व सचिव, CISCE) और डॉ. बृजेश कारिया (COO, सिंघानिया QuestPlus) के साथ फायरसाइड चैट और भविष्य-उन्मुख विषयों पर प्रमाणित कार्यशालाएं भी हुईं।

प्रेरणा राय को यह सम्मान विद्यालय में नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों, छात्र-हितैषी माहौल और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति उनके समर्पण के लिए दिया गया। आयोजकों ने उनके कार्य को भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

यह उपलब्धि न केवल संत किशोरी शरण विद्या मंदिर, बल्कि पूरे नोएडा के शिक्षा जगत के लिए गर्व का विषय है, जो क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाती है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button