नोएडा, 5 अगस्त 2025 — थाना सेक्टर-20 पुलिस ने सोमवार देर रात एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, जिसमें से एक कुख्यात अपराधी हरिश्चंद्र उर्फ हरिया पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, रात में routine चेकिंग के दौरान जब मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक नजर आए और उन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो वे भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा किया। बदमाश सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास जंगल की ओर भागे और खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान हरिश्चंद्र उर्फ हरिया (उम्र लगभग 44 वर्ष), निवासी प्रतापनगर, दिल्ली तथा मूल निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके पास से .315 बोर का एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी काली पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
मोबाइल व चेन स्नैचिंग में था माहिर
पूछताछ में हरिया ने खुलासा किया कि वह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों, विशेषकर अकेली महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर मोबाइल और चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। वह अपने साथी के साथ मिलकर हथियार दिखाकर वारदात के बाद तेजी से फरार हो जाता था।
30 से अधिक मामलों में नामजद
हरिया के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चैन स्नैचिंग, गैरकानूनी हथियार रखने और संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़ी धाराएं शामिल हैं।
प्रमुख आपराधिक मुकदमे इस प्रकार हैं:
थाना सराय रोहिला, राजेंद्र नगर, कश्मीरी गेट, रूप नगर, करोल बाग, भजनपुरा, हरीनगर, मंदिर मार्ग, पार्लियामेंट स्ट्रीट, कनॉट प्लेस, डीबीजी रोड और तिलक मार्ग जैसे थानों में 356/379, 394/411, 25/54/59 आयुध अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज।
वर्ष 2008 से लेकर 2023 तक हर वर्ष लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त।
#Noida मुठभेड़
थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया,
जवाबी कार्रवाई में शातिर लुटेरा हरिश्चंद्र उर्फ़ हरिया घायल गिरफ्तार, 30+ केस दर्ज NCR में चैन स्नैचिंग का गैंग ऑपरेट करता था 1फरार @Acp1Noida #NoidaPolice #Encounter #CrimeNews #UPPolice pic.twitter.com/2Gcr5097A8
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) August 5, 2025
पुलिस की कार्रवाई जारी
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसका फरार साथी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सेक्टर-20 पुलिस द्वारा सघन कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इससे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल और चैन स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।