नई दिल्ली, संसद भवन – संसद के मॉनसून सत्र के दौरान मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का दूसरा दिन बेहद अहम साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और विपक्ष की भूमिका पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी।
“भारत ने न्यू नॉर्मल सेट कर दिया है”
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब भारत पर हमला करने वालों को पहले जैसी छूट नहीं मिलती। उन्होंने कहा:“पहले देश में आतंकी घटनाएं होती थीं, मास्टरमाइंड बेखौफ घूमते थे। अब हालात बदल गए हैं। अब उन्हें पता होता है कि भारत आएगा और मारकर जाएगा। भारत ने यह न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।”
ऑपरेशन सिंदूर को 190 देशों का समर्थन, लेकिन कांग्रेस मौन रही
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बताया कि दुनिया भर के 190 देशों ने भारत की इस जवाबी कार्रवाई का समर्थन किया, लेकिन देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने देश के वीर सैनिकों के पराक्रम पर सवाल उठाए।“दुनिया ने देखा कि हमारी कार्रवाई कितनी व्यापक थी — सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान की आतंकी ठिकानों पर वार किया गया। लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को देश की सेना और उनके शौर्य पर भरोसा नहीं।”
न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को तीन बिंदुओं में स्पष्ट किया:
अगर भारत पर हमला हुआ, तो जवाब अपने तरीके से देंगे।
न्यूक्लियर ब्लैकमेल की नीति अब नहीं चलेगी।
आतंक के सरपरस्तों और सरकारों को अलग-अलग नहीं देखा जाएगा।
“अब सेना के मिशन का टारगेट क्लियर होता है”
उन्होंने कहा कि भारत की हर कार्रवाई उद्देश्यपूर्ण होती है। सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयरस्ट्राइक, और ऑपरेशन सिंदूर — हर मिशन का लक्ष्य पहले से तय था।“इस बार हमने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड्स के एपिसेंटर को नष्ट किया। जहाँ से उन्हें ट्रेनिंग, हथियार और भर्ती मिली, उस नाभि पर हमारी सेना ने सटीक हमला किया।”
“सेना का अपमान कर कांग्रेस किसे खुश कर रही है?”
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा:“कुछ नेता 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद उछल रहे थे — कहां गया 56 इंच का सीना, मोदी फेल हो गया। उनको निर्दोषों की मौत में भी राजनीति दिखी। ऐसे लोग सेना के मनोबल को गिराने की साजिश कर रहे हैं। मीडिया की हेडलाइंस तो बना लेंगे, लेकिन देशवासियों के दिलों में जगह नहीं बना पाएंगे।”
दुनिया के सामने भारत का स्पष्ट रुख
पीएम मोदी ने कहा कि 10 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने की घोषणा की थी, जिसे लेकर प्रोपेगेंडा फैलाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया:“सीमा पार से झूठ फैलाया गया, कुछ लोग भारत की सेना की जानकारी पर भरोसा करने की बजाय पाकिस्तान की झूठी कहानियां आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन भारत का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है: कार्रवाई, केवल आतंक के खिलाफ — सटीक, प्रभावी और निर्णायक।”
“भारत अब चुप नहीं बैठता”
प्रधानमंत्री के इस भाषण ने स्पष्ट कर दिया कि भारत अब केवल सहने वाला देश नहीं रहा, बल्कि आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने वाला राष्ट्र बन चुका है। ऑपरेशन सिंदूर ने यह संदेश दुनिया को दिया है कि जो भारत की ओर आँख उठाएगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।