गाजीपुर – कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सीउरा के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच वर्षीय मासूम गुलशेर राईनी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां नरगिश राईनी और छोटा भाई घायल हो गए।परिजनों के अनुसार, बहादुरगंज नगर पंचायत के अनार मस्जिद मोहल्ला निवासी नरगिश राईनी अपने दोनों बेटों के साथ सीउरा किसी काम से गई थीं। लौटते समय मऊ-कासिमाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।घटना की सूचना पुलिस को न देते हुए परिजनों ने मंगलवार को मासूम के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में भी शोक की लहर है।