दिल्ली में आयोजित ‘कांग्रेस ओबीसी लीडरशिप – भागीदारी न्याय महासम्मेलन’ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त राजनीतिक हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी को “झूठों का सरदार” बताते हुए आरोप लगाया कि “वे OBC समाज सहित किसी भी वर्ग का भला नहीं कर सकते हैं।”
खरगे ने कहा,“मैं सबसे पहले AICC की OBC इकाई को इस सम्मेलन के आयोजन के लिए बधाई देता हूं। लेकिन हमें यह भी समझना चाहिए कि आज देश में सत्ता झूठ के बल पर चलाई जा रही है। 2 करोड़ नौकरियां, 15 लाख रुपये, काला धन, MSP – हर बात पर जनता से झूठ बोला गया है। मोदी जी संसद में भी झूठ बोलते हैं।”
“वो झूठों के सरदार हैं। ऐसा व्यक्ति देश या समाज का भला नहीं कर सकता।”
“PM मोदी ने खुद को OBC में दिखाकर जनता को गुमराह किया”
खरगे ने मोदी के सामाजिक वर्ग को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि“मोदी साहब जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने खुद को OBC दिखाने के लिए चालाकी से अपने समुदाय का नाम पिछड़े वर्ग में डलवा दिया। जनता को इसका वर्षों तक पता ही नहीं चला। फिर वह हर मंच से खुद को ‘पीड़ित पिछड़ा’ बताकर सहानुभूति बटोरते रहे।”“आज हालत यह है कि वे सभी को मिट्टी में मिलाकर खुद अकेले खड़ा रहना चाहते हैं। लेकिन यह चाल अब और नहीं चलेगी।”
“OBC को अधिकार चाहिए, भीख नहीं”
OBC समाज के मुद्दों पर बोलते हुए खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा:“हम जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। हम आरक्षण की 50% सीमा हटाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार उन्हें आरक्षण देना ही नहीं चाहती जो वाकई सामाजिक-शैक्षणिक रूप से पिछड़े हैं।”
“हमें अपने अधिकार के लिए लड़ना होगा। मांगने से कुछ नहीं मिलेगा – संघर्ष करना होगा, ताकत दिखानी होगी और अपने उसूलों पर खरे नेताओं को चुनना होगा। जब तक OBC समाज के लोग संसद और विधानसभाओं में मजबूत होकर नहीं पहुंचेंगे, तब तक उनकी आवाज नहीं सुनी जाएगी।”
राजनीतिक संदेश साफ: कांग्रेस OBC के साथ खड़ी है
मल्लिकार्जुन खरगे का यह भाषण न केवल केंद्र सरकार पर सीधा हमला था, बल्कि यह संकेत भी था कि कांग्रेस अब OBC समाज के मुद्दों को खुलकर उठाएगी और उन्हें राजनीतिक रूप से संगठित करेगी।