Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalसमय से पहले बिक रही अंग्रेजी शराब, विभाग अनजान

समय से पहले बिक रही अंग्रेजी शराब, विभाग अनजान

samay se pahle bik rahi

सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से नियमों को ताक पर रखते हुए बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है। स्थानीय पुलिस और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाई न होने से इनका मनोबल दिनो दिन बढ़ता जा रहा है।

गौरतलब हो कि बिहार में शराब बंदी के बाद शराब माफियाओ के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी की जाती है। वही लोगो ने आरोप लगाया कि तहसील मुख्यालय स्थित अग्रेजी शराब दुकानदार के द्वारा नियमो को ताक पर रखते हुए सुबह 5 बजे से ही बहुत शातिर तरीके से शराब की बिक्री की जाती है। यही नही पीछे के गेट से कई लोगो को बड़े पैमाने पर भी शराब की बिक्री की जाती है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि सब कुछ जानने के बाद भी सम्बंधित आबकारी निरीक्षक और स्थानीय पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं। जो लोगो के गले से निचे नही उतर रहा है। अंग्रेजी शराब दुकान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दुकानदार के द्वारा आगे से दरवाजा पर ताला लगा दिया गया है और अंदर से ही दरवाजे की ऊपर बनाए गए जगह से शराब बिक्री की जा रही है। बाहर खड़े ग्राहक दरवाजा खटखटाते हैं और खरीद किए जाने वाले शराब की मात्रा बताते हैं और वह दरवाजे के ऊपर से थोड़ी देर में पैसा देते हुए शराब ले लेते हैं। यही नहीं वैसे तो आबकारी नियम के अनुसार सुबह दस बजे से रात्री दस बजे तक ही बिक्री अलाउड है बावजूद इसके संबंधित दुकानदार के द्वारा रात्रि दस बजे के बाद भी धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जाती है। दुकान के आस पास गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।

इस बाबत आबकारी निरीक्षक सीमा मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है अगर ऐसी शिकायत है तो जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button