गाजीपुर – कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की कुल 11 मोटरसाइकिलें, दो देशी तमंचे और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं।गिरफ्तारी 26 जून 2025 को बिलैचिया मोड़ तिराहे के पास मुखबिर की सूचना पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में बिट्टू कुमार (निवासी बहलीपुर, मऊ), नफीस अंसारी (निवासी शेखपुरा, गाजीपुर) और रवि कुमार बिन्द (निवासी चकिया, गाजीपुर) शामिल हैं। इनके पास से मौके पर दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, बलिया, आजमगढ़ और बिहार में मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं।आरोपियों ने यह भी बताया कि चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदल दिए जाते हैं और चेसिस नंबर को मिटा दिया जाता है ताकि असली मालिक का पता न चल सके। पूछताछ के दौरान अंधऊ हवाईपट्टी के पास झाड़ियों से छिपाकर रखी गई 9 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ केस संख्या 456/2025 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 319(2), 318(4) बीएनएस और आयुध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।