Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalजंगीपुर कृषि मंडी में हाईमास्ट लाइट के करंट से दो भैंसों की...

जंगीपुर कृषि मंडी में हाईमास्ट लाइट के करंट से दो भैंसों की मौत, लापरवाही से बड़ा हादसा टला

बिरनो (गाज़ीपुर): जंगीपुर कृषि मंडी परिसर में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब मंडी में लगे हाईमास्ट लाइट के लिए भूमिगत बिछाए गए बिजली के तार में अचानक विद्युत प्रवाह शुरू हो गया। इस हादसे में चपेट में आने से दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जंगीपुर नगर पंचायत के कृष्ण नगर वार्ड नंबर 8 निवासी सुभाष यादव सोमवार की सुबह अपनी दोनों भैंसें चराने के लिए मंडी परिसर लाए थे। दोपहर करीब 12 बजे, परिसर में स्थित हाईमास्ट लाइट के समीप अचानक अंडरग्राउंड तार में करंट उतर आया, जिससे दोनों भैंसें तुरंत करंट की चपेट में आ गईं। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दोनों भैंसें तड़पकर गिर पड़ीं और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना से हड़कंप मच गया। पशुपालक सुभाष यादव ने तुरंत मंडी सचिव को सूचना दी और अन्य लोगों को इकट्ठा किया। मंडी परिसर में उपस्थित किसानों और व्यापारियों ने इस पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि मंडी में इस तरह खुलेआम विद्युत व्यवस्था में लापरवाही एक गंभीर मसला है, जिससे भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि उस समय मंडी परिसर में ज्यादा भीड़ होती तो स्थिति और भयावह हो सकती थी। इस हादसे में केवल पशुओं को नुकसान हुआ, लेकिन इस तरह के लापरवाह रवैये से किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती थी।

मंडी सचिव ने क्या कहा?
इस संबंध में जंगीपुर कृषि मंडी सचिव मुकेश जायसवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। मृत भैंसों का पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि सटीक कारण ज्ञात हो सके। उन्होंने कहा कि पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाने के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

भविष्य में सतर्कता की आवश्यकता
मंडी सचिव ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जिम्मेदार कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने के साथ-साथ मंडी परिसर में बिजली से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की गहराई से जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button