इज़राइल और ईरान के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 1,117 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस ला लिया है। शनिवार रात ईरान के मशहद शहर से 290 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान दिल्ली पहुंचा। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
रणधीर जायसवाल ने लिखा, “ऑपरेशन सिंधु ने रफ्तार पकड़ ली है। 290 भारतीय नागरिक ईरान के मशहद से विशेष उड़ान के जरिए सुरक्षित स्वदेश लौटे हैं। यह उड़ान 21 जून 2025 की रात 11:30 बजे नई दिल्ली में उतरी। अब तक 1,117 नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है।”
वापस लौटे नागरिकों ने साझा किए अनुभव
ईरान से लौटे एक नागरिक ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। हम मौत के मुंह से बाहर निकले हैं। चारों तरफ मिसाइलें चल रही थीं। हम डर से कांप रहे थे और बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही थी। हम जियारत के लिए गए थे, लेकिन एक हफ्ते तक वहां फंसे रहे।”
कश्मीर के रहने वाले और एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र नवीद ने कहा, “अब सुकून महसूस हो रहा है। भारत सरकार ने हमें सुरक्षित बाहर निकाला, इसके लिए हम आभारी हैं।”
वहीं मोहम्मद अशफाक ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार का धन्यवाद। दूतावास ने हमारी बहुत अच्छी देखभाल की। हम 29 मई को 96 लोगों के साथ ईरान गए थे, आज सुरक्षित लौटकर खुशी हो रही है।”
सैयद निहाल हैदर ने कहा, “भारत आकर बहुत अच्छा लग रहा है। जब वहां थे तो लगा कि बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। भारत सरकार और ईरान सरकार ने मिलकर अच्छा इंतजाम किया। हमें अच्छे होटल में ठहराया गया, खाने-पीने की भी अच्छी व्यवस्था रही। बाहर निकलने से मना किया गया और फ्लाइट की तैयारी कराई गई। फिर हम सुरक्षित लौट आए।”
प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया
परवीन नाम की एक भारतीय नागरिक ने कहा, “हम वापस आकर बहुत खुश हैं। प्रधानमंत्री मोदी का दिल से धन्यवाद। भारत सरकार ने हमें सुरक्षित वापस लाने में मदद की।” वहीं, इंदिरा कुमारी ने भी कहा, “प्रधानमंत्री और भारत सरकार का धन्यवाद। हमें सुरक्षित घर लौटने का मौका मिला।”