गाजीपुर। देश की सीमा पर तैनात CRPF जवान विष्णुकान्त तिवारी की पुश्तैनी ज़मीन को लेकर गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सराय मुबारक गांव निवासी जवान फिलहाल कश्मीर में देश की सेवा कर रहे हैं, जबकि गांव में कुछ दबंग उनकी ज़मीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।जवान ने शिकायत में बताया कि गाटा संख्या 452, रकबा 0.6880 हेक्टेयर ज़मीन की प्रशासनिक मौजूदगी में धारा-24 के तहत पक्की पैमाईश कर पत्थर नसब व मेढ़बंदी कराई गई थी। लेकिन गांव के सामशेर राम, रविन्द्र, अनिल और संजय राम सहित कुछ दबंगों ने पत्थर उखाड़ दिए और मेढ़बंदी तोड़ दी।इसका विरोध करने पर अभयनाथ तिवारी, अमित तिवारी और शिवमूरत तिवारी ने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि दबंगों ने फर्जी एससी/एसटी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी और कहा कि “न ज़मीन पर कब्जा करने देंगे, न नौकरी।”जवान ने 13 जून को जिलाधिकारी व एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा था। SDM मनोज पाठक ने कासिमाबाद थाने को FIR दर्ज करने का निर्देश भी दिया, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई।फोन पर संपर्क की कोशिशें भी नाकाम रहीं। जवान ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हालात बिगड़ सकते हैं और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न है, बल्कि सैनिकों के सम्मान और सुरक्षा पर भी चोट है।