Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGबिजली हादसे में मृत युवक की पत्नी को ब्लॉक प्रमुख ने दी...

बिजली हादसे में मृत युवक की पत्नी को ब्लॉक प्रमुख ने दी दस लाख की जमीन

गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बीते 21 मई को ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आकर छोटेलाल यादव की मृत्यु हो गई थी। इस हृदयविदारक हादसे के बाद ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए मृतक की पत्नी रंजू देवी को दस लाख रुपये मूल्य की 1000 वर्ग फीट जमीन दान में दी।यह भूमि राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में स्थित है, जिसे ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह, जो धर्मेंद्र कुमार सिंह मंटू की पत्नी हैं, ने रजिस्ट्री कराकर मृतक की पत्नी के नाम की। इस ऐतिहासिक कदम ने न सिर्फ मृतक परिवार को राहत दी, बल्कि समाज में एक संवेदनशील पहल का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।मृतक छोटेलाल यादव की तीन बेटियां – श्रेया, साक्षी, आर्यशी – और एक बेटा आर्यन है। उनके भविष्य की चिंता को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख ने यह सराहनीय फैसला लिया, जिसकी चर्चा गांव से लेकर शहर तक हो रही है।काशीदास बाबा के पूजन कार्यक्रम के दौरान यह दुखद घटना घटी थी, जिसमें बिजली ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आकर छोटेलाल की मौत हुई। सीता सिंह का यह सहयोग अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत सहायता मानी जा रही है, जो किसी हादसे में मृत व्यक्ति के परिवार को दी गई हो।

 

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button