Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGदिव्यांग रोहित को समाजसेवी शिवप्रकाश पहलवान ने भेंट की वैशाखी, मदद का...

दिव्यांग रोहित को समाजसेवी शिवप्रकाश पहलवान ने भेंट की वैशाखी, मदद का दिया भरोसा

गाजीपुर। जखनियां तहसील अंतर्गत गोबरचोता गांव निवासी जमुना बासफोर अत्यंत ही गरीब मजदूर हैं। उनके सात संतानें हैं, जिनमें तीन पुत्र और चार पुत्रियां शामिल हैं। उनके पुत्र रोहित बासफोर दिल्ली में मजदूरी करता था। दुर्भाग्यवश एक दिन ट्रेन की चपेट में आकर उसका बायां पैर कट गया, जिससे वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया।वैशाखी के लिए रोहित ने कई जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। जैसे ही राज्यस्तरीय पहलवान और समाजसेवी शिवप्रकाश यादव को इसकी जानकारी हुई, वे तुरंत रोहित के घर पहुंचे और उसे वैशाखी भेंट की। साथ ही आगे भी हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उनकी इस पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।इस अवसर पर समाजसेवी व क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी अजीत यादव ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना मानव का परम धर्म है। इनके आत्मबल को पहचानकर अनुकूल अवसर देने चाहिए। शिवप्रकाश पहलवान द्वारा वैशाखी प्रदान करना न केवल सहारा देना है, बल्कि रोहित जैसे दिव्यांगों की इच्छाशक्ति को भी मजबूत करना है।

इस दौरान हवलदार पहलवान, गोलू पहलवान, रवि, बब्लू, सौरभ, गौरव, सुभावती देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button