
गाजीपुर – बिरनो ब्लॉक स्थित क्षेत्र पंचायत सभागार में अहिल्या बाई होलकर जी की त्रिशताब्दी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल रही।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक और ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।सम्मेलन में अहिल्या बाई होलकर के जीवन, उनके साहसिक कार्यों और समाज में उनके योगदान पर चर्चा की गई। साथ ही महिलाओं को समान अधिकार, सम्मान और अवसर देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

वक्ताओं ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक, एडीओ आईएसबी राकेश सिंह, एनआरएलएम प्रभारी प्रदीप, तेज प्रताप सिंह सहित कई समूहों की महिला कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सभी ने महिला सशक्तिकरण के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।