
गाजीपुर । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के चौखट पर जनपद के जंगीपुर उपखंड में जेई महबूब अली पर लगे भ्रष्टाचार और अवैध धन उगाही के आरोपों की गूंज पहुंच चुकी है। मामले को लेकर 11 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी को पत्रक देकर शिकायत की गई थी, जिसमें विद्युत विभाग में व्याप्त अनियमितताओं और जेई द्वारा की जा रही अवैध वसूली की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई थी।
इसके बाद 21 अप्रैल को जंगीपुर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें जंगीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी गुप्ता ने पीड़ित उपभोक्ताओं की ओर से आवाज उठाई। प्रदर्शन के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता, सदर क्षेत्राधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसी आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त किया गया।
हालांकि, आश्वासन के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी गुप्ता ने प्रशासन से फिर मांग की है कि सीमित समय में जांच समिति रिपोर्ट प्रस्तुत करे और रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो जनआंदोलन तेज किया जाएगा।