गाजीपुर – जखनिया विकासखंड अंतर्गत राजापुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय बालक की पोखरे में डूबकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मृतक गोलू पुत्र संजय राम अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित पोखरे पर नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ एक और बच्चा भी डूबने लगा। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास में मजदूरी कर रहे कुछ लोग दौड़े और दोनों को पानी से बाहर निकाला। हालांकि एक बच्चे को बचा लिया गया, लेकिन गोलू को बेहोशी की हालत में रायपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोलू के निधन की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां बेसुध हो गईं, बहनों की चीख-पुकार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले पिता संजय राम बेटे की मौत से सदमे में हैं। गोलू पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसकी चहकती आवाज़ और मुस्कान अब गांव की गलियों में कभी सुनाई नहीं देगी।
गांव में मातम का माहौल है, हर चेहरा ग़मगीन और हर आंख नम है। लोग स्तब्ध हैं और हादसे की पीड़ा से उबर नहीं पा रहे हैं।
इस संबंध में बहरियाबाद थाना प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।