
गाजीपुर। जमानियां क्षेत्र के धरम्मरपुर में गंगा नदी पर बना पक्का पुल अब एक बड़े हादसे को दावत दे रहा है। इस पुल की जर्जर हालत को देखते हुए शनिवार को एसडीएम ज्योति चौरसिया खुद मौके पर पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पुल की हालत अत्यंत खतरनाक हो चुकी है।
ओवरलोड वाहनों की लगातार आवाजाही ने पुल को अंदर से कमजोर कर दिया है। पुल की सतह जगह-जगह से उखड़ चुकी है, दरारें साफ दिखाई दे रही हैं और संरचना कहीं-कहीं से ढहने की कगार पर है।
एसडीएम चौरसिया ने इस भयावह स्थिति को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD), एआरटीओ और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते मरम्मत या वैकल्पिक उपाय नहीं किए गए, तो यह पुल कभी भी भारी हादसे का कारण बन सकता है।
उनका स्पष्ट संदेश था: “जनता की जान से बड़ा कोई विकास नहीं है। सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है? क्या सिस्टम किसी अनहोनी के बाद ही जागेगा?