
ठगी के आरोपित को गोपनीय जानकारी देने पर रेवतीपुर एसआई भी सस्पेंड
गाजीपुर – पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने नंदगंज थाना प्रभारी कमलेश कुमार, सिरगिथा चौकी प्रभारी आनंद गुप्ता, सिपाही अनिल यादव और आलोक सिंह को निलंबित कर दिया। इन पर एक महिला की प्रताड़ना शिकायत के बावजूद मामला दर्ज न करने का आरोप था।
इसी के साथ, रेवतीपुर थाना के उपनिरीक्षक भोलानाथ सरोज को करोड़ों की ठगी में शामिल बिहार निवासी नीतू श्रीवास्तव को पुलिस कार्रवाई की गोपनीय जानकारी देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस विभाग ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।