
गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के चिलौनाकला रामपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में मारे गए अमन चौहान और अनुराग सिंह के परिजनों को जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने आर्थिक सहायता प्रदान की।
रविवार को दोनों नेताओं ने मृतक अमन चौहान की बहनों को 75-75 हजार रुपये तथा मृतक अनुराग सिंह के परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।
इस दौरान पंकज सिंह चंचल ने कहा कि वे शोक संतप्त परिवारों के हर सुख-दुख में साथ खड़े हैं। उन्होंने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बातचीत की है। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही है।