
गाजीपुर: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गहमर पुलिस ने आज, 2 मार्च 2025 को एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय मय टीम जब ग्राम नवली में वांछित अभियुक्तों की तलाश में थे, तभी सूचना मिली कि श्री बक्सू बाबा कोचिंग एकैडमी नगदिलपुर के संचालक विनोद कुमार गुप्ता से पैसे लेकर नौकरी लगवाने का झांसा देने वाला आरोपी दीपू कुमार माँ कामाख्या धाम मंदिर, ग्राम गदाईपुर के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी कोचिंग सेंटर में काम करने और छात्रों से पैसे लेकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहा था। जब लोग अपने पैसे वापस मांगते तो वह धमकाने लगता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।