
गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन, शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उमाशंकर आदर्श इंटर कॉलेज, हैसी पारा गाजीपुर में औचक निरीक्षण कर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और परीक्षा कक्षों में जाकर गहन निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेटों को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

पहली पाली में हाईस्कूल गणित परीक्षा में 53898 छात्रों में से 6418 अनुपस्थित रहे, जबकि इंटरमीडिएट व्यवसायिक परीक्षा में 461 में से 21 छात्र अनुपस्थित थे। दूसरी पाली में हाईस्कूल कॉमर्स परीक्षा में 296 में से 06 और इंटरमीडिएट नागरिक शास्त्र परीक्षा में 5713 में से 525 छात्र अनुपस्थित रहे।
जनपद में कुल 196 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें 09 जोन, 07 सचल दल और 32 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी कि नकल कराने वाले परीक्षा केंद्रों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।