Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGसीएमओ ने खानपुर व सैदपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर...

सीएमओ ने खानपुर व सैदपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर लगाई फटकार

गाजीपुर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील पांडेय ने सोमवार दोपहर 2 बजे सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से हालचाल पूछा और गंदे पर्दे बदलने के निर्देश दिए। इसके बाद ओटी, प्रसव कक्ष और एनआईसीयू वार्ड में पहुंचकर वहां की मशीनों की जांच की।

ओपीडी में निरीक्षण के दौरान सीएमओ को दीवारों पर सीलन और अस्पताल परिसर में गंदगी मिली, जिस पर उन्होंने तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अस्पताल की पुरानी और जर्जर वायरिंग को लेकर उन्होंने विभागीय एई ऋषि भदौरिया को फोन कर फटकार लगाई और नई कॉपर वायरिंग, सीलन खत्म करने व भवन की पेंटिंग कराने का निर्देश दिया।

खानपुर सीएचसी पर सीएमओ भड़के, डॉक्टरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई

निरीक्षण के बाद सीएमओ खानपुर सीएचसी पहुंचे, जहां हालात बदतर मिले। वहां तैनात 20 कर्मचारियों में से केवल 4 ड्यूटी पर मौजूद थे, जबकि 5 डॉक्टर और 11 अन्य कर्मचारी गायब थे। मरीजों और उनके परिजनों ने शिकायत की कि अनुपस्थित डॉक्टर निजी अस्पतालों में काम करने के लिए सरकारी ड्यूटी से नदारद रहते हैं

इस लापरवाही को देखते हुए सीएमओ ने अधीक्षक की जमकर फटकार लगाई और अनुपस्थित डॉक्टरों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। सैदपुर सीएचसी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यह अस्पताल जिले का प्रमुख और उच्च प्राथमिकता वाला केंद्र है, इसे और अधिक दुरुस्त किया जाना चाहिए।

सीएमओ ने स्पष्ट किया कि “मुझे जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने के लिए भेजा गया है और मैं सुधार कर ही जाऊंगा।”

निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. केडी उपाध्याय, डॉ. बीके राय, डॉ. शैलेंद्र मौर्य, फार्मासिस्ट विपिन सिंह और पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button