
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में पुलिस लाइंस स्थित परिवार परामर्श केंद्र में 24 पारिवारिक विवादों को प्रस्तुत किया गया।
कमलेश कुमार यादव और मोहित कुमार ने पत्नियों के बार-बार मायके जाने की शिकायत की, जबकि ममता पांडे और सीमा कुमारी ने ससुराल पक्ष द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया। काउंसलिंग के बाद सभी मामलों में समझौता कराया गया।
चार प्रकरणों में समाधान के बाद फाइलें बंद कर दी गईं, नौ मामलों में विधिक सुझाव दिए गए, जबकि शेष मामलों में मध्यस्थता के लिए अगली तिथि तय की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, सरिता गुप्ता, कमरूद्दीन, शशिधर मिश्रा, रोली सिंह, शिव शंकर यादव और उर्मिला गिरी मौजूद रहे।