Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshकानपुर कलेक्ट्रेट में फर्जी अफसर बनकर पहुंचा युवक, डीएम ने की जांच

कानपुर कलेक्ट्रेट में फर्जी अफसर बनकर पहुंचा युवक, डीएम ने की जांच

Fake Officer Reaches Kanpur Collectorate; कानपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक फर्जी डिप्टी एसपी बनकर कानपुर कलेक्ट्रेट में डीएम की जनसुनवाई में पहुंच गया। युवक के आई कार्ड पर उसकी रैंक और जॉइनिंग डेट 27 जनवरी 2021 लिखी हुई थी, जो बाद में फर्जी साबित हुई।

फर्जी आई कार्ड के साथ पहुंचा युवक

युवक ने खुद को हरियाणा पुलिस का डिप्टी एसपी बताते हुए जनसुनवाई के दौरान अपनी बंदूक के वरासत नामा कराने के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात की। जब जिलाधिकारी ने युवक से परिचय पूछा, तो उसने अपना नाम धर्मेंद्र बताया और कहा कि वह हरियाणा में डिप्टी एसपी है। धर्मेंद्र ने जो आई कार्ड जिलाधिकारी को दिखाया, उस पर गृह मंत्रालय और साइबर क्राइम हरियाणा पुलिस का लोगो भी था।

डीएम को हुआ शक

आई कार्ड पर फर्जी गृह मंत्रालय के लोगो को देखकर जिलाधिकारी को शक हुआ। उन्होंने तुरंत कचहरी चौकी इंचार्ज को बुलाकर युवक की जांच शुरू करवाई। पुलिस को तहरीर दी गई, जिसमें कहा गया कि युवक धर्मेंद्र के पास से जो आईडी कार्ड बरामद हुआ, उसमें ‘प्रिंसिपल प्रोडक्ट ओनर ग्रेड वन’ लिखा हुआ था।

फर्जी आई कार्ड की सच्चाई

आई कार्ड पर जॉइनिंग डेट 27 जनवरी 2021 लिखी हुई थी, जबकि आई कार्ड पर लिखा गया था “फाइनेंशियल फ्रॉड डिटेक्ट सन रिमोट पन इंडिया” और “ऑर्गेनाइजेशन सर ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशन”। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि आई कार्ड पर कानपुर के चकेरी थाने की मोहर भी लगी थी।

पुलिस की जांच जारी

जिलाधिकारी ने जब आई कार्ड पर चकेरी थाना की मोहर के बारे में जांच की तो एसीपी चकेरी दिलीप सिंह ने बताया कि आई कार्ड पर जो हस्ताक्षर हैं, वह किसी भी तैनात इंस्पेक्टर के नहीं हैं और यह पूरी तरह से फर्जी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और युवक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button