
गाजीपुर – कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बबेड़ी के पास एक जेसीबी चालक की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत अधिकारी की कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ग्राम पंचायत अधिकारी और उनका चालक बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, बिरनो ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी जयप्रकाश राम अपने चालक विपुल खरवार के साथ गुरुवार को कार्य निपटाकर गाजीपुर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बबेड़ी के पास पहुंचे, एमकेपी बिल्डिंग मैटेरियल के कार्य में लगी जेसीबी के चालक ने अचानक गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे कार में टक्कर हो गई।
हादसे की आवाज सुनकर मौके पर लोग और 112 नंबर पुलिस पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया। इस घटना में दोनों को मामूली चोटें आईं और वे बाल-बाल बच गए।
पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी जयप्रकाश राम ने जेसीबी चालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि वाहन स्वामी की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।