
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में गाजीपुर जनपद से विधायक जैकिशन साहू, विधायक ओमप्रकाश सिंह और सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा का नाम शामिल है।
हालांकि, सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद अफजाल अंसारी का नाम सूची में नहीं होने से राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। अफजाल अंसारी, जो प्रदेश में मुस्लिम समाज का बड़ा चेहरा माने जाते हैं और दो बार गाजीपुर से सांसद रह चुके हैं, लगातार स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखे जा रहे हैं।
विशेष रूप से, मिल्कीपुर विधानसभा का यह उपचुनाव बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सपा ने जहां एक ओर जैकिशन साहू को प्रदेश भर में वैश्य समाज को साधने के लिए प्रमोट किया है, वहीं आज़म खान का नाम सूची में होने के बावजूद उनकी जेल में मौजूदगी सवाल खड़े कर रही है।
सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के मुताबिक, गाजीपुर से चुने गए स्टार प्रचारक पार्टी के निर्देशानुसार प्रचार करेंगे। दूसरी ओर, अफजाल अंसारी को सूची से बाहर रखने का कारण पार्टी नेतृत्व की रणनीति बताया जा रहा है, लेकिन इसका असर आगामी चुनावों पर पड़ सकता है।

