
गाजीपुर – जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने राजस्व विभाग में प्रशासनिक आधार पर पांच राजस्व निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। इसके तहत:जयप्रकाश राम को सेवराई से कासिमाबाद,मुख्तार यादव को कासिमाबाद से सेवराई,
चंद्रशेखर सिंह यादव को कासिमाबाद से मोहम्मदाबाद,
हरिश्चंद्र राम को मोहम्मदाबाद से कासिमाबाद,और इंद्र प्रताप सिंह को जमानिया से सैदपुर स्थानांतरित किया गया है।
इस कदम को प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।