
औड़िहार। सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र के रिहंदनगर स्थित चेकडैम में सेल्फी लेने के दौरान सैदपुर निवासी युवक की डूबने से मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को शव बरामद किया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
सैदपुर नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर चार निवासी विनय कुमार सिंह (22) बीजपुर में एक कंपनी में नौकरी करता था। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ रिहंदनगर घूमने गया था। शाम को चेकडैम पर सेल्फी लेते समय वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण सफल नहीं हो सके।
घटना की जानकारी बीजपुर थाने को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए की और परिवार को सूचित किया। सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते बीजपुर रवाना हो गए।
बीजपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एनडीआरएफ टीम की मदद से शव को डैम से बाहर निकाला गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।