
गाजीपुर – भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज शाम रौजा पुल ओवरब्रिज के नीचे गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा जनपद में कुल 18 रैन बसेरे बनाए गए हैं, ताकि जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरों में साफ-सफाई, कंबल, चारपाई, और रजाई की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित रजिस्टर चेक करते हुए वहां ठहरे हुए प्रत्येक राहगीर से बातचीत कर उनकी स्थिति का जायजा लिया।

सख्त निर्देश दिए गए
जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि:
- रैन बसेरों में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और इसके लिए पर्याप्त मात्रा में लकड़ी उपलब्ध हो।
- किसी भी राहगीर को ठंड से कोई असुविधा न हो।
- हर व्यक्ति का पहचान पत्र देखकर ही उसकी एंट्री रजिस्टर में दर्ज की जाए।
जिलाधिकारी की अपील
जिलाधिकारी आर्याका अखौरी ने जनपदवासियों से अपील की कि वे ठंड के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। यदि किसी व्यक्ति को ठंड लगती है, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जाए।
मौके पर अधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
ठंड से बचाव के उपाय और रैन बसेरों की व्यवस्था ने स्थानीय नागरिकों को काफी राहत दी है। प्रशासन का यह कदम गरीब और असहाय लोगों के प्रति सहानुभूति और संवेदनशीलता का परिचायक है।