
Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक बड़ा बयान सामने आया है। गुरुवार (26 दिसंबर) को खगड़िया में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “राजनीति में कुछ भी संभव है। ना कोई स्थायी दोस्त होता है और ना ही दुश्मन।”
“बिहार में खेला हुआ है और आगे भी हो सकता है”
आरजेडी विधायक से जब पूछा गया कि क्या बिहार में राजनीतिक खेला संभव है, तो उन्होंने कहा, “बिहार में खेला हुआ है और आगे भी हो सकता है। राजनीति परिस्थितियों का खेल है। जैसी परिस्थिति होगी, वैसा निर्णय लिया जाएगा।”
“नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे”
भाई वीरेंद्र ने आगे कहा, “अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आते हैं और अगर उनका भी मन भर चुका है सांप्रदायिक शक्तियों के साथ रहकर, तो निश्चित रूप से हम उनका स्वागत करेंगे।” उनके इस बयान ने एनडीए में चल रही खींचतान की अटकलों के बीच बिहार की सियासत को गर्मा दिया है।
JDU और बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
JDU: “बिहार में सुशासन की सरकार”
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी के बयान को खारिज करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार है। विकास हो रहा है। जनता जंगलराज की वापसी नहीं चाहती।”
बीजेपी: “सत्ता की बेचैनी में पागल हो रहा आरजेडी”
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आरजेडी के लोग सत्ता के लिए बेचैन हैं। दिन में सपने देख रहे हैं और पागलपन में कुछ भी बयान दे रहे हैं।”
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “राजद के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। लूट और खसोट के दिन उन्हें याद आ रहे हैं। लेकिन अब बिहार में विकास का दौर है, जंगलराज की वापसी का कोई सवाल ही नहीं।”
सियासी अटकलों का दौर जारी
भाई वीरेंद्र के बयान के बाद बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक जानकार इसे एनडीए में दरार की अटकलों और आरजेडी की नई रणनीति के संकेत के तौर पर देख रहे हैं।