गाजीपुर – उत्तर प्रदेश युवा कल्याण विभाग एवं खेल संघ के समन्वय से आयोजित ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकास खंड मुहम्मदाबाद के नगवा नवापुरा खेल मैदान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा नेता अनूप राय ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता से किया।प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, लंबी कूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन सहित कई खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रमुख विजेता:एथलेटिक्स: सब-जूनियर वर्ग 100 मीटर में अरुण राजभर और 800 मीटर में आकाश कुमार प्रथम।महिला वर्ग: 100 मीटर में सोनमती कुमारी और 800 मीटर में सरिता बिंद विजेता रहीं।
लंबी कूद: बालिका वर्ग में निशा कुमारी, बालक वर्ग में राधेश्याम बिंद प्रथम रहे।
वॉलीबॉल: मुरकीखुर्द ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कबड्डी: सीनियर वर्ग में बेनसागर प्रथम रही।
कुश्ती: 55 किलो वर्ग में सत्येंद्र राम और 74 किलो वर्ग में प्रवीण यादव विजेता रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूप राय ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और कहा कि, “खेल शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक हैं। ग्रामीण खेल लीग प्रतिभाओं को निखारने का एक उत्कृष्ट माध्यम है।”इस अवसर पर राम अवध, राजेश, लाल बहादुर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

